पिथौरा-नीलांचल सेवा समिति एवं बाला जी बल्ड डोनर Pithora-Nilanchal Seva Samiti and Balaji Blood Donor
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210920-WA0035.jpg)
पिथौरा-नीलांचल सेवा समिति एवं बाला जी बल्ड डोनर फाउंडेशन के तत्वाधान में अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 107 डोनरो ने रक्त दान किया। सभी रक्त दताओ को नीलांचल सेवा समिति व बाला जी ग्रुप के तरफ से प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं बसना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संपत अग्रवाल ने भगवान जगन्नाथ के छायाचित्र पर माल्यारण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक संपत अग्रवाल ने कहा की रक्त का दान महादान होता है इतनी बड़ी संख्या में आप सबने रक्तदान किया जिसमे हमारी मातृ शक्तियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।आप सब बधाई के पात्र है आपका यह ब्लड जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में अहम हिस्सा होगा। कोविड़ के चलते ब्लड बैंको में ब्लड की कमी हो गई है हो गयी है जिसके चलते जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इस परिस्थिति को देखते हुवे नीलांचल सेवा समिति व बाला जी ब्लड डोनर फाउंडेशन ने यह शिविर आयोजित किया था जिसमे आप सब लोगो उत्सुकता के साथ हिस्सा लिया आप सब बधाई के पात्र है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे हरजिंदर सिंह पप्पू संजय गोयल रेखराम साहू वीरेंद्र नायक सोनू छाबड़ा शिवकिशोर साहू प्रकाश सिंहा सतीश प्रधान चमन सेन लखन साहू कन्हैया प्रधान प्रमोद प्रधान किरण पटेल संतोष मांझी उपेंद्र साव कमलध्वज पटेल भोज कुमार साव उत्तर कुमार पटेल संतलाल नायक वीरेंद्र प्रधान योगेश यादव सोनू तिवारी रमेश श्रीवास्तव कन्हैया प्रधान नयन प्रधान पदुमलाल साहू गजानन साहू मालिक राम पटेल रेखराज़ साहू भोगीलाल पटेल सुधीर प्रधान शीत गुप्ता पवन अग्रवाल नवीन साहू त्रिलोचन प्रधान रितेश बारिक त्रिनाथ प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन संतोष गुप्ता ने किया।