*आयुर्वेदिक परीक्षा में अग्रणी बनकर गोल्डमेडलिस्ट बनी परसबोड़ की सुरभि जैन*
*(बीएमएस की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल कर गाँव सहित ज़िला को किया गौरवान्वित)*
*बेमेतरा:-* ज़िलाक्षेत्र के साजा ब्लॉक अंतर्गत स्थित ग्राम परसबोड़ निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी जयचन्द जैन की सुपुत्री सुरभि जैन ने आयुर्वेदिक परीक्षा के बीएमएस में प्रथम स्थान प्राप्त कर ज़िला का नाम रौशन किया है। इस सम्बंध में टॉपर सुरभि जैन ने बताया कि वे इस महत्वपूर्ण सफ़लता का श्रेय अपने माता- पिता एवं परिजनों को देना चाहेगी। जिनकी प्रेरणा से कड़ी मेहनत कर उन्हें इस मुकाम में पहुंचने में सहूलियत मिली। साथ ही इस कार्य मे उन्हें अपने सीनियरों का भी मार्गदर्शन मिला।बतौर सुरभि जैन ने कहा, कि उनकी इच्छा है कि वे इस क्षेत्र में भविष्य में स्नाकोत्तर की पढाई करने के उपरांत आयुर्वेदिक चिकित्सा को पेशे के रूप में अपनायेगी। गौरतलब हो कि परसबोड़ गाँव की सुरभि जैन की प्रारम्भिक शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई, वही वे बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।