काँग्रेस सरकार ने निभाया वादा – बदरूद्दीन कुरैशी
किसानों का कर्ज माफ एवं 2500 रूपय प्रति क्विंटल धान की खरीदी प्रारंभ
भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूद्दीन कुरैशी ने अखिल भारतीय कांँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँंधी को एवं छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल को एवं कैबिनेट मंत्री टी.एस.सिंह देव एवं ताम्रध्वज साहू को ई-मेल भेज कर के बधाई दिया है।
कुरैशी ने बताया कि, राहुल गांँधी ने छत्तीसगढ़ के चुनावी आम सभा में घोषणा किया था की राज्य में कांँग्रेस की सरकार बनाई, चुनाव परिणाम के दस दिन के अंदर राज्य के सभी किसानों का कर्जा माफ एवं एक नवम्बर से धान की खरीदी 1700 के बजाय 2500 रूपए प्रति च्ंिटल दिया जायेगा। छत्तीसगढ़ में जैसे ही कांँग्रेस सरकार बनी तत्काल दुसरे दिन प्रदेश के 16.65 लाख किसानो का 6100 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का आदेश जारी किया इससे सहकारी और छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के कर्जदार किसान लाभान्वित हुये।
साथ ही साथ कांँग्रेस सरकार ने यह भी फैसला लिया कि, झिरम कांड की जांँच एसआयटी करेगी क्योंकि पूर्व में हुई एनआईए जांँच में न्याय नही हुआ। इस वजह से षडय़ंत्र उजागर नहीं हो सका। इसलिए शडय़ंत्र करने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए एसआईटी जांँच जरूरी है। इस प्रकार चुनावी घोशणा पत्र में किये गए वादे धीरे-धीरे आम जनता के पूरे किये जायेंगे। इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के किसानो एवं आम जनता में खुशी की लहर फैल गई है। इसके लिए अखिल भारतीय काँंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांँधी एवं छत्तीसगढ़ कांँग्रेस सरकार के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल एवं कैबिनेट मंत्री टी.एस.सिंह देव एवं ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद दिया।