मरणोपरांत नांदेड़कर के पार्थिव शरीर को आस्था ने सौंपा शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज कोAastha handed over the body of Nandedkar posthumously to Shankaracharya Medical College
भिलाई। प्रभा नांदेड़कर 84 साल निवासी रूआबांधा सेक्टर भिलाई का देहांत हो गया। इन्होंने मरणोपरांत अपने शरीर को किसी के काम आ जाये यह ख्वाहिश रखते हुए 15 साल पहले देहदान की घोषणा की थी। इनके देहांत के बाद उनके वसीयत और उनके पुत्र के अनुमति से श्रीमती प्रभा नांदेड़कर के पार्थिव शरीर को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में एनाटॉमी विभाग सौंपा गया जहां यहां के मेडिकल के छात्र उनके इस पार्थिव शरीर में प्रेक्टिकल कर मानव के शरीर केबारे में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
उक्त जानकारी आस्था बहुउद्देशीय संस्था के प्रकाश गेडाम ने बताया कि श्रीमती नांदेडकर के पार्थिव शरीर को आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था के माध्यम से शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दान किया गया। इनके अंतिम दर्शन में इनके परिवार के करीब 10 लोग मौजूद थे जिन्होंने इनके शरीर दान करने की प्रशंसा की और कहा कि अब लोग देहदान के प्रति जागृत हो रहे हैं।