ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला-कोसानगर की हुई बैठक,नवनियुक्त पदाधिकारी का भी हुआ परिचय: The meeting of the Block Congress Committee Supela-Kosanagar was also introduced, the newly appointed officer was also introduced.

भिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, भिलाई शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तुलसी साहू के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर भिलाई के अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप के मार्गदर्शन में राम जानकी मंदिर मुक्तिधाम रामनगर में ब्लॉक कांग्रेस सुपेला कोसानगर के नवनियुक्त पदाधिकारी एवं वार्ड के अध्यक्ष की बैठक रखी गई। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदान किया गया।
बूथ कांग्रेस कमेटी वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन करने एवं नवनियुक्त पदाधिकारी का परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू उपस्थित हुई । आतिथि ने बूथ कांग्रेस, वार्ड कांग्रेस कमेटी गठन का फार्म का वितरण कर कांग्रेस की रीति-नीति की जानकारी के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे विकाश कार्यो की जानकारी दिया गया साथ ही आगामी निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत दिलाने का टिप्स भी दिया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर नगर के अध्यक्ष कश्यप ने कहा कि वैशाली नगर विधान सभा का महत्वपूर्ण ब्लाक में 26 वार्ड आते है जिसमे सभी वार्ड में कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हो इस प्रकार का कार्य किया जा रहा है। वार्ड में स्थानीय को टिकट दिये जाने से हमारी जीत शत प्रतिशत होगी। कार्यक्रम को निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र अरोरा ने भी संबोधित किया। उन्होंने वार्ड में कांग्रेस की मजबूत करने की बात कही।
कार्यक्रम में जयप्रकाश सोनी, मनीष जिग्यासी, राजेश कुमार साहू, लाल मोहम्मद, जानकी देवी, बंटू शर्मा, अमित सिंग, मायाराम साहू, बद्रीनाथ बघेल,फारुख खान, मधु चौबे, इस्माईल खान, विष्णु बारले, रामआसरे सोनकर, अरुण अग्रवाल, विनय प्रसाद, मोहन दलाई, परमानंद चंदेल, संजय चिपके, रितेश यादव, वी श्रीनिवास राव, हरिराव, गोविंद कोसले, राजकुमार बंजारे, नरेंद्र पिपरोल, शोयब मोहम्मद खान, बलदाऊ पिपरिया, सत्यनारायण सिंग, कुम्भलाल साहू, वाशु पांडे, विनोद यादव, लक्ष्मी दुबे, प्रदीप कुमार कुलदीप, विरेन्द्र सिन्हा, तोषराम बिंझलेकर, चैनसिंग, प्रहलाद खुटेल, दुर्गा प्रसाद ठाकुर, चंद्रकांत सोनकर, संजय यादव, अशोक रामटेके, मो इसराइल, आशीष गौतम सहित कांग्रेस के साथी गण उपस्थित हुए। उक्त जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर के महामंत्री एवं प्रवक्ता इस्माईल खान के द्वारा दी गई।