Uncategorized

ये कैसा प्रशासन अपने ही सचिव के आदेश के बाद 7 दिनों में सिर्फ कमेटी का गठन, सचिव के आदेश के बाद किया जांच कमेटी गठित

संध ने कहा सूची मांगी पर देने में आना कानी

 बिलासपुर – सिम्स प्रशासन द्वारा नियमिति करन के ततसंबंध में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण न चाहते हुए भी सिम्स के 316 कर्मचारी लागातार सत्रहवें दिन भी हड़ताल में डटे रहे । ज्ञात हो कि 31 अगस्त को सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा 2013-14, 2014-15 मे नियुक्त कर्मचारियों की परिवीक्षावधि का परीक्षण कर तत्काल नियमितीकरण आदेश प्रसारित करने का निर्देश जारी किया गया।
अधिष्ठाता, सिम्स द्वारा सचिव के पत्र का उल्लेख करते हुए कमिटी गठन किए जाने की सूचना देते हुए दिनांक 4/09/2021 दिन शनिवार को शाम 5.00 बजे संघ को पत्र प्रेषित किया गया एवं आंदोलन से वापस आने का उल्लेख किया गया। संघ द्वारा अधिष्ठाता द्वारा प्रेषित पत्र मे उल्लेखित समिति गठन के परिपेक्ष्य मे गठित कमिटी की छायाप्रति उपलब्द कराए जाने, जिसके आधार पर आंदोलन के परिपेक्ष्य मे निर्णय लेने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। संघ द्वारा प्रेषित पत्र का दिनांक 07/09/2021 शाम 4.00 बजे तक अधिष्ठाता से कोई पत्र प्राप्त नहीं होने पर शाम 5.00 बजे स्मरण पत्र प्रेषित करते हुए गठित समिति की आदेश तत्काल मांगी गई है, पुनः अधिष्ठाता से कोई पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण द्वितीय स्मरण पत्र प्रेषित कर गठित समिति की जानकारी चाही गई है, अधिष्ठाता से गठित समिति के संबंध मे किसी प्रकार की जानकारी प्रेषित नहीं किया जाना कर्मचारी विरोधी षडयंत्र को बाल देता है, जिससे यह स्पष्ट होता है की प्रसाशन कर्मचारी के हितों का ध्यान नहीं रखना चाहता। जिस तरह सिम्स अधिष्ठाता द्वारा जारी स्पष्ट निर्देश की अवहेलना करते हुए 7 दिन बीत जाने उपरांत भी परिवीक्षावधि संबंध मे कोई विशेष कार्यवाही नहीं किया जाना और संध द्वारा बार बार गठित कमिटी की छायाप्रति मांगने पर प्रदान नहीं किया जाना कर्मचारियों के हड़ताल से जल्द वापसी नही चाहता ऐसा प्रतीत हो रहा है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आदेश के परिपालन में 7 दिवस के अंदर अगर कोई विशेष कार्यवाही कर दी जाती तो शायद उनके कर्मचारी आज अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म कर कार्य पर उपस्थित होते जिससे जरूरतमंदों मरीजो को अभी उनका फायदा मिल पाता सिम्स प्रशासन द्वारा ऐसा नहीं किया जाना आशंकाओं को तो जन्म देता ही है साथ ही संस्था एवं कर्मचारी के हित मे काम नहीं करना एवं संस्था एवं चिकित्सालय मे अव्यवस्था को पल्लवित करने एवं शासन एवं प्रशासन को बदनाम करने का षड्यन्त्र प्रतीत होता है।
आंदोलन को जिले मे विस्तार देने जिले के छत्तीसगढ़ फार्मसिस्ट एसोसिएशन द्वारा धरना स्थल मे उपस्थित होकर जल्द से जल्द मांग पूरा नहीं होने पर घोसणा करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन मे कूदने की बात कही है।
संघ अब आंदोलन का जिले मे विस्तार करते हुए आगामी दिनों मे जिले मे आंदोलन का विस्तार करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी अधिष्ठाता सिम्स की होगी।

*सूर्यकान्त रजक जिला उपाध्यक्ष*
हमारे संध द्वारा बार बार पत्राचार कर सिम्स प्रशासन से गठित कमिटी की छायाप्रति मांगी जा रही है। फिर भी सिम्स प्रशासन द्वारा टीम की छायाप्रति उपलब्ध नही कराया जाना अपने आप में शंका को उत्पन्न कर रहा है आगे भी जब तक नियमितीकरण नहीं की जाएगी तब तक हमारा यह हड़ताल लगातार जारी रहेगा

Related Articles

Back to top button