ग्राम पंचायत कुंरा के पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में धीर अनियमितता के जाने की शिकायत Complaint about irregularities in construction works by former Sarpanch of Gram Panchayat Kunra

ग्राम पंचायत कुंरा के पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्यों में धीर अनियमितता के जाने की शिकायत
देव यादव S S बेमेतरा
बेमेतरा/नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंरा के पूर्व सरपंच द्वारा निर्माण कार्य में घोर लापरवाही की जाने की शिकायत जिला कलेक्टर के समक्ष श्यामसुंदर बघेल द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत की ग्राम पंचायत कुंरा के पूर्व सरपंच कजला बघेल के विरुद्ध निम्न बिंदुओं पर शिकायत दर्ज किया गया। मेन रोड नयापारा से झग्गर के घर तक सीसी रोड निर्माण, रामचंद्र के घर से मुरकुटे रोड तक सीसी रोड निर्माण, आशीष ग्राम पंचायत का काटबोर्ड के नाली निर्माण, इंदिरा आवास सीसी रोड निर्माण, प्राथमिक बालक साला कुंरा में मेन रोड से सीसी रोड निर्माण, कन्या शाला से सीसी रोड निर्माण, बालक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय निर्माण में अनियमितता, बाजार पारा चौक से शिवधन वर्मा के घर तक घटिया टाइल्स निर्माण, मलदा रोड में नया तालाब पचरी निर्माण उपरोक्त कार्य में कोर कटिंग नहीं करने एवं घटिया निर्माण लगाकर कार्य कराए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।
कार्यालय अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395




