कवर्धा ,बोड़ला। 01 सितम्बर 2021 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख,वि.ख-बोड़ला में स्वच्छता पखवाड़ा का आगाज किया गया। जिसमें आज प्रथम दिवस पर संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव द्वारा एवं व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर एवं परमेश्वर सोयाम सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को स्वच्छता के लिए ” शपथ ” दिलाया और अपने घरों, मोहल्ला, नदी, तालाब, बोरिंग के आस पास को स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत साफ सफाई करने और स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। स्वच्छता पखवाडा 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक जारी रहेगा ।
साथ में महान कवि दुष्यंत कुमार जी का जन्म 1 सितम्बर 1933 को आज ही के दिन हुआ था। इसलिए दुष्यंत कुमार जी की जयंती मनाया गया और उनके छायाचित्र पर माल्यर्पण करके पूजा अर्चना किया गया और उनके द्वारा ” हो गई है पीर, पर्वत सी पिघलनी चाहिए ” कविता का लयबद्ध गायन किया गया एवं उनके लिखित रचनाओं को व किताबों के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया ।