सावन मेला उत्सव का विधायक और महापौर ने किया शुभारंभ: MLA and Mayor inaugurated Sawan Mela festival

दुर्ग। विवेकानंद सभागार में मंगलवार को एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया। इस मौके विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्जवलित कर सावन मेला उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर सभापति राजेश यादव, सांस्कृतिक प्रभारी अनूप चंदनिया, पूर्व महामौर आर एन वर्मा,अब्दुल गनी, दीपक साहू, ऋषभ जैन, संजय कोहले, जमुना साहू, जयश्री जोशी, सत्यवती वर्मा,भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक अरुण वोरा ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार ने सांस्कृतिक और सफलता को पुनर्जीवित किया है जिसके तहत सावन उत्सव मेला लागू की है जिसका फायदा हम सबको मिल रहा है। वहीं महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि सावन मेला का यह पर्व हमारी संस्कृति और सभ्यता को याद दिलाता है, सावन मेला उत्सव कार्यक्रम निरंतर चलता रहे ताकि हमारी संस्कृति हमेशा जीवित रहे। कार्यक्रम को सभापति राजेश यादव ने भी संबोधित किया । श्री यादव ने कहा है कि मेला का आयोजन हमेशा हो जिससे महिलाओं को सम्मान मिले।
इस एक दिवसीय सावन मेला उत्सव में बिंदी लगाओ कुर्सी, मटका फोड़, मेंहदी लगाओ प्रतियोगिताओ में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भारी उत्साह के साथ भाग लिया। विभिन्न प्रकार के आयेजन प्रतियोगिता भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार मंजू वोरा और श्वेता बाकलीवाल द्वारा वितरण किया गया।
बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में जहां रीता साहू ने बाजी मारकर प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया वहीं कुर्सी दौड़ में अश्वनी जांगड़े प्रथम स्थान पर रही। मटका फोड़ में नजहत परवीन को मिला प्रथम
पुरस्कार, तसे थाल सजावट में मंजू पाण्डे ने जीता प्रथम पुरस्कार।
रस्सी खींच में पार्षदों को मिला प्रथम पुरस्कार, रस्सीखिंच में 13 सदस्य शामिल थी। इस दौरान पार्षद ज्ञानदास बंजारे, सतीश देवांगन, श्रद्धा सोनी, अरुण सिंह, मीना सिंह, ब्रिजलाल पटेल, गायत्री साहू, प्रेमलता साहू, लीना दिनेश देवांगन, कविता तांडी, शशी साहू, राजकुमार नारायणी, नजहत परवीन, माहेश्वरी ठाकुर, निर्मला साहू, उषा ठाकुर, बिजेंद्र भारद्वाज, बबिता यादव, पुष्पागुलाब वर्मा,हेमा शर्मा, नीता जैन, कुमारी साहू, एल्डरमेन राजेश शर्मा, रत्ना नामदेव, अजय गुप्ता, हरीश साहू, कृष्णा देवांगन, देव सिन्हा, रामकली यादव, पूर्व पार्षद कुलेश्वर साहू, प्रीति मिश्रा,सोनिया सिन्हा,विकास यादव पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थी।