रतनपुर पुलिस की मुस्तैदी से चोरी के आरोपी पकडे गए किराए की गाडी लेकर पुलिस ने पकडे चोर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर पुलिस द्वारा किराये की गाड़ी लेकर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना रतनपुर में दिनांक 29.08.2021 को सड़क निर्माण कार्य में लगी राधेश्याम अग्रवाल कम्पनी के कर्मचारी अमित अग्रवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ओछिनापारा स्थित कैम्प से सड़क निर्माण में प्रयुक्त लोहे का एंगल, गार्डर, छड़ आदि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है, इस मामले में रतनपुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर तत्काल मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
दिनांक 30.08.2021 की सुबह रतनपुर पुलिस के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर अशोक लियलैंड छोटा हाथी क्र. CG 10 AS 7906 में चोरी का मसरूका बिलासपुर बेंचने ले जा रहे आरोपी- 1- गोविंदा हिंदुजा पिता- लीलाराम हिंदुजा उम्र 28 साल साकिन बनियापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर 2-किशन साहू पिता- सहदेव साहू उम्र 22 साल साकिन- सेमरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को पकड़ विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपियों के कब्जे से चोरी का लोहे का एंगल गार्डर छड़ वजनी 6.20 क्विंटल कीमती करीबन 30,000 रू.
अपराध में प्रयुक्त वाहन अशोक लिलँड छोटा हाथी क्र. CG 10 AS 7906 कीमती करीबन 03 लाख रू. को जप्त कर आरोपियों गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया जहाँ से न्यायालय द्वारा आरोपियों के जमानत अर्जी खारिज कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इन दिनों रतनपुर पुलिस की सक्रियता से चोरो की शामत आई हुई है, 02 दिन पूर्व ही रतनपुर पुलिस द्वारा 1-नीरज कश्यप पिता- ध्रुव कश्यप उम्र 20 साल साकिन- नेवसा थाना रतनपुर, जिला-बिलासपुर 2 सूरज कश्यप पिता परमेश्वर कश्यप उम्र 20 साल साकिना- गिधौरी थाना रतनपुर, जिला-बिलासपुर को चोरी का मसरूका लोहे का राड छड़ एवं अपराध में प्रयुक्त पिकअप . वाहन सहित पकड़ 03 लाख 10 हजार रू. का चोरी का मसरूका होने के संदेह पर जप्त कर कार्यवाही की गई थी। उक्त दोनों मामलों में विशेष बात यह रही कि चोरों द्वारा चोरी में किराये से गाड़ी लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह आरक्षक रामलाल सोनवानी, आरक्षक- सचिन तिवारी एवं आरक्षक दीपक मरावी की विशेष भूमिका रही।