आज होगी दुर्ग निगम द्वारा आयोजित सावन मेला में कई प्रतियोगिताए:Today many competitions will be held in Sawan Mela organized by Durg Corporation

30 अगस्त 2021 । नगर निगम विवेकानद सभागार सावन मेला का आयोजन मंगलवार 31 अगस्त को सुबह 10 बजे किया गया है। नगर निगम के तत्वाधान में सावन मास के पावन माह की समाप्ति पर 31 अगस्त को स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर दुर्ग मै भव्य सावन मेला व सावन झूले का आयोजन किया गया है इस मेले में समाज की अग्रणी व सम्मानीय माताओं व महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न खेलों कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ थाली सजाओ घोड़ा दौड़ मेहंदी लगाओ खो खो रस्सी खींच इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया है
विधायक करेंगे इस कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि विधायक अरुण वोरा,अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल, विशिष्ट अतिथि सभापति राजेश यादव,संस्कृति एवं मनोरंजन विभाग प्रभारी, अनूप चंदनिया और अन्य मौजूद रहेंगे। नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील है कि विवेकानंद सभागार, सावन मेला आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हो।