Uncategorized

खड़गवां में आयोजित हुआ निजात अभियान कार्यक्रम

कोरिया -निजात नारकोटिक,ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना खड़गवां की पुलिस टीम ने सामुदायिक भवन खड़गवां में समस्त महिला स्वयं सेविकाओं की बैठक आयोजित की। जिसमें प्रमुख रुप से नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी  पी पी सिंह, अनुविभागीय दंडाधिकारी खड़गवां  पी व्ही खेस, तहसीलदार खड़गवां  सुधीर खलखो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खड़गवां  मूलचंद चोपड़ा, सांसद प्रतिनिधि  अशोक श्रीवास्तव, सरपंच ग्राम पंचायत खड़गवां, मीडिया कर्मी के साथ लगभग 300 की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने नारकोटिक,ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम में सहभागी बनने आवश्यक रूप से शपथ लिया गया। निजात कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों की भागीदारी, ड्रग्स नारकोटिक्स तथा अन्य नशे से संबंधित पदार्थों से निजात पाने एवं उससे होने वाले विनाश के बारे में विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी, साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के इस निजात अभियान के तहत जिले को कैसे नशीले पदार्थों से मुक्त बनाना है की सम्पूर्ण कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक उद्बबोधन दिया।

Related Articles

Back to top button