Uncategorized

वन परीक्षेत्र बेलगहना में बॉस करील चोरो पर हुई कार्यवही 

रवि तम्बोली

बिलासपुर – वनमंत्री छ.ग.शासन के द्वारा समस्त वन अधिकारियो को बनो की सुरक्षा बाबत निर्देश दिया गया है। इस संबन्ध मे वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में वनों की सुरक्षा के लिये सतत कारगर उपाय एवं रात्रि गश्त किया जा रहा है। आज दिनांक 25.08.2021 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में प्रातः 04:30 बजे बेलगहना परिक्षेत्र के वनोपज जांच नाका, करही कछार केकराडीह के आगे सड़क मे घेराबंदी कर एक वाहन आटो CG-10-V-4410 को बांस करील ( प्रकंद) का अवैध परिवहन करते हुये साजन शास्त्री वल्द जगजीवन शास्त्री जाति सतनामी साकिन सलका थाना-कोटा जिला बिलासपुर को पकड़ा गया। मौके पर स्टॉफ के द्वारा आटो वाहन एवं बास करील (प्रकंद) जप्त कर कार्यवाही की गयी। आज के इस कार्यवाही में वाहन आटो CG-10-V-4410 को बांस करील ( प्रकंद) के साथ जप्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) क धारा 41 छ.ग.

वनोपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) के तहत अपराध दर्ज कर

कार्यवाही किया जा रहा है। आज के इस कार्यवाही में विजय कुमार साहू-परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना, मो. शमीम परिक्षेत्र सहायक बेलगहना, संतकुमार वाकरे परिसर रक्षक करही कछार मूलेश जोशी वनरक्षक पंकज कुमार साहू वनरक्षक अजय श्रीवास वनरक्षक, राजनारायण यादव वाहन चालक गुलशन कुमार वन चौकीदार एवं अन्य स्टॉफ शामिल थे। जप्त बांस करील (प्रकद) का मूल्य वाहन सहित लगभग एक लाख छप्पन हजार छ: सौ रुपये आंकी गयी है।

Related Articles

Back to top button