छत्तीसगढ़
सद्भावना दिवसः अधिकारी कर्मचारियों ने ली सद्भावना से काम करने की शपथसद्भावना दिवसः अधिकारी कर्मचारियों ने ली सद्भावना से काम करने की शपथ Goodwill Day Officer employees took oath to work in good faith
सद्भावना दिवसः
अधिकारी कर्मचारियों ने ली सद्भावना से काम करने की शपथ
नारायणपुर 19 अगस्त 2021- भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी के जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रूप में आज कलेक्टोरेट, जिला पंचायत सहित अन्य विभागों में मनाया गया। इस अवसर पर शाम 4ः30 बजे कलेक्टोरेट हाल में इकट्ठे हुए अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने के लिए शपथ ली। एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने सभी को शपथ दिलाई और स्व. श्री राजीव गांधी के आदर्शों और विकासपरक सोच से अवगत कराया। अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना देश की सभी नागरिकों में भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करने की शपथ ली। सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की भी प्रतिज्ञा की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, श्री फागेश सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।