जिले मे मनाया गया स्वतंत्रता दौड़ अधिकारियों नें लगाई बच्चों के साथ दौड़जिले मे मनाया गया स्वतंत्रता दौड़ अधिकारियों नें लगाई बच्चों के साथ दौड़President of Navalpur School Committee took stock Freedom race celebrated in the districtOfficers ran with children

जिले मे मनाया गया स्वतंत्रता दौड़
अधिकारियों नें लगाई बच्चों के साथ दौड़
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 14 अगस्त 2021-स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन आज शनिवार को जय स्तम्भ चैक बेमेतरा में कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता एवं नगरपालिका अध्यक्ष शकुन्तला साहू, बंशी पटेल, सुमन गोस्वामी, श्रीमती रश्मि फडेन्द्र मिश्रा, आराधना प्रमोद पाण्डेय, प्रवीण तिवारी डिप्टी कलेक्टर, होरी सिंह ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजेश जायसवाल जिला खाद्य अधिकारी, राजीव शर्मा एसडीओपी, व्ही.आर. मस्के एसडीएम नवागढ़ की गरिमामय उपस्थिति में स्वतंत्रता दौड़ का प्रारंभ कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। सभी अधिकारियों नें बच्चों के साथ दौड़ लगाई। दौड़ पश्चात् समापन जय स्तम्भ चैक में किया गया कार्यक्रम के रूप रेखा पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त प्रतिवेदन पठन खेल अधिकारी ने किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा ने कहा कि हमें मिलकर विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। श्री सुमन गोस्वामी ने एकता और अखण्डता पर प्रकाश डालते हुए उत्तरोतर विकास की बात कही। नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला साहु ने अपने उद्धबोधन में कहा की कितने लोगों के शहादत के बाद हमने आजादी पाई है उसके पूर्व यह एकता की दौड़ हमें सिखाती है कि हम उनके शहादत को न भूलें भाईचारा की भावना बनाऐ रखे। श्री बंशी पटेल ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की तथा अंत में कलेक्टर ने अपने उद्धबोधन में बताये की आज मेरी बच्ची ने पूछा क्या हो रहा है करके तो मैंने बताया आजादी के बाद स्वतंत्रता दौड़ लगाना है छोटी बच्ची ने आजादी का अर्थ पूछा तों मैनें समझाया हमरा देश पहले अंग्रेजों का गुलाम था उस समय भारत माता की जय, मेरा प्यारा भारत देश जैसे शब्द बोलने से तो हमे जेल हो जाती थी। आज हम आजाद है, और हम अपने देश की गुणगान कर उसके विकास में भागीदारी हो रहें है आप सभी देश के विकास के लिए कर्णधार हो कल आप मे से कोई कलेक्टर तो कोई जवान बनकर देश की सेवा करेगें और सभी को अपने कर्तव्यों को देशहित में पूरा करने की बात कही।
कार्यक्रम में नगर के कन्या उ.मा.वि.बेमेतरा, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोबिया स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ भाग लिये तथा जिले के व्यायाम शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कियें। कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश गौतम एवं प्रभारी खेल अधिकारी ने आभार प्रदर्शन किया।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर 9098647395