छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

शास.हाई स्कूल बैरख में श्रावण मास में मनाया गया नागपंचमी- SABKA SANDESH

कवर्धा, बोड़ला। 13अगस्त2021 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख जिला कबीरधाम में नाग पंचमी को बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मनाया गया जिसमें नाग देवता का पूजा अर्चना किया गया एवं नाग पंचमी के बारे में प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है और भोले बाबा को आज प्रसन्न करने का विशेष दिन रहता है इस दिन अखाड़ों में कुश्ती होती है । तत्पश्चात व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार इस दिन नागों को दूध से अभिषेक करना सौभाग्य का बात माना जाता है व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर बताया कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आरती, नाग देवता का भजन कीर्तन किया जाता है और नाग देवता को लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है और और अंत में शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार इस दिन नाग देवता पर दूध चढ़ाने से उन्हे शीतलता प्राप्त होती है एवं नाग पंचमी के दिन नाग बाबा की आरती पढ़ने से शिव शंकर भगवान प्रसन्न होते हैं और बच्चों एवं शिक्षकों को प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button