बिलाईगढ़ के आश्रित ग्राम पंचायत भंडोरा में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20181219_215413.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलाईगढ़- जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के आश्रित ग्राम पंचायत भंडोरा में ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था। जिसमें ग्राम के समस्या को रूबरू करते हुए सभा में आवश्यक कार्यों का प्रस्ताव किया गया। सभा का संचालन करते हुए सरपंच धनसाय साहू ने रमतला और भंडोरा में बने नए महिला समूह को कॉपी, पेन, पुस्तक, रजिस्टर भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम सभा में उपस्थित सचिव मनोज कुमार भास्कर व रोजगार सहायक सुरजा बाई जगत और जनपद पंचायत बिलाईगढ़ येजीपिओ चेलक, वन विभाग पीएचए महिला बाल विकास विभाग बिलाईगढ़ के सुपरवाइजर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीलामंडी श्रीवास, राधिका कोसरिया पंच धनीराम केवट, हरीश यादव, आनंद यादव, फिरंती बाई, सपना बाई, गुड्डी बाई, राम लाल, बाबूलाल कुर्रे, सोना बाई विश्वकर्मा, श्याम बाई, राजकुमारी साहू आदि ग्राम सभा में उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117