Uncategorized

स्कूल जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतनपुर -स्कूल छात्रा ने रतनपुर थाना पहुंचकर छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मामला रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने 03 अगस्त को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया था कि जब वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टी सी लेने के लिए जा रही थी तभी ओछिनापारा में रहने वाला किलम सूरज उसे रास्ते में मिला, जिसने उससे जबरन बात करने की कोशिश की। मना करने पर उसने हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ किया, साथ ही धमकी दी कि अगर उसकी बात न मानी तो उसे बदनाम कर देगा। इस दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे जिसे देखकर किलम सूरज भाग गया। मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही रतनपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी किलम सूरज को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button