खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
पड़ोसी पडोसी का विवाद पहुंचा थाना,बीएसपी आवास में हो रहा व्यवसाय Dispute of neighboring neighbor reached police station, business being done in BSP residence
भिलाई/ खुर्सीपार निवासी जुली ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पड़ोसी गीता यादव द्वारा अक्सर विवाद किया जाता है, लेकिन उनके द्वारा हमेशा विवाद को नजर अंदाज किया गया लेकिन 29 जुलाई 2021 को गीता द्वारा जर्बदस्ती हमसे विवाद कर गाली गलौच की और मेरे घर में रखी पानी टंकी को भी नुकसान पहुंचाया। मेरे द्वारा दिये गये आवेदन पर उचित कार्यवाही करें। गीता अपने बीएसपी के क्वार्टर में फिनायल सहित अन्य ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग कर बीएसपी क्वाटर में धंधा कर रही है, इसके कारण यहां कभी भी बड़ी घटना दुर्घटना घट सकती है, निगम और बीएसपी प्रशासन को चाहिए वे कि ऐसे मामले में स्वत: संज्ञान लेकर ऐसे क्वार्टर धारक पर सीधे कार्यवाही करे क्योंकि बीएसपी ने आवास रहने के लिए दिया है ना कि व्यवसायिक उपयोग के लिए।