खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एम आर डी बिरादरी ने बनाया श्रेष्ठ जुलाई माह का कीर्तिमान MRD fraternity made the record of best July month

भिलाई/ बीएसपी के एमआरडी ने बोरिया कमर्शियल कॉम्प्लैक्स से जुलाईष् 2021 को 51010 टन मटेरियल डिस्पैच कर जुलाईष् 2008 में स्थापित सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड 29238 टन के कीर्तिमान में 74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। अपनी स्थापना से लेकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ जुलाई माह के रूप मे दर्ज किया।

विदित हो कि एम आर डीए अक्टूबर 2020 से पिछले दस माह से निरंतर बिके हुए मटेरियल के डिस्पैच का सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड दर्ज कर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस उपलब्धि हेतु मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी ;सेवाएंद्धए  एस एन आबिदी ने विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक ज्ञानेष झा व उनकी टीम को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button