खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

असहयोग आंदोलन की स्मृति में वैचारिक आयोजन आज Ideological event today in memory of non-cooperation movement

भिलाई/ देश की आजादी के लिए हुए असहयोग आंदोलन की 101 वीं वर्षगांठ पर एक वैचारिक आयोजन भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान की ओर से रविवार 1 अगस्त 2021 को रखा गया है। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि एचएससीएल कालोनी रुआबांधा सेक्टर में सुबह 10 बजे से आयोजित इस वैचारिक आयोजन में देश की वर्तमान दशा व दिशा को तय करने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्ग के अनुरूप चर्चा की जाएगी। आर पी शर्मा ने गांधीवादी-समाजवादी रुझान के सभी लोगों से इस वैचारिक आयोजन में उपस्थिति की अपील की है।

 

Related Articles

Back to top button