कवर्धा, बोड़ला: 24जुलाई21 को वनांचल के शास.हाई स्कूल बैरख एवं माध्य.शाला बैरख द्वारा संचालित मोहल्ला क्लास में मोहल्ला क्लास के पश्चात गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना किया गया और सभी बच्चों द्वारा अपने अपने शिक्षकों का चरण वंदन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए संबोधन स्वरूप माध्य.शाला बैरख के प्रधानपाठक तीज राम विश्वकर्मा ने कहा कि गुरु का अर्थ अंधकार मिटाने वाला होता है इसलिए हमारे जीवन में गुरु का होना बहुत आवश्यक है वही शिक्षक के.पी.भारद्वाज ने कहा कि गुरु का स्थान कोई नहीं ले सकता तत्पश्चात हाई स्कूल प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान पाना असंभव है और गुरु ही हमें जीवन मे नैतिक शिक्षा प्रदान करता है इसलिए अपने गुरु का हमेशा सम्मान करना चाहिए,शिक्षक परमेश्वर सोयाम ने भी अपना संबोधन देते हुए कहा कि माता पिता के बाद जो शिक्षा देते है वो होता है गुरु और हमेशा उनका सभी जगह सम्मान करना चाहिए।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए हाई स्कूल बैरख के शाला प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल बैरख एवं माध्य.शाला बैरख के शिक्षकगण शामिल हुए।
Check Also
Close
-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् पंजीयन प्रारंभDecember 24, 2020