आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने लिया सहकारी समितियों के खाद वितरण केंद्रों का जायजा
*कांग्रेस नेता कमीशनखोरी में व्यस्त,खाद की कालाबाजारी के कारण नहीं मिल रहा है किसानों को खाद–कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी दुर्गुकोंदल विकासखंड के हाटकोंदल के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के खाद वितरण केंद्र का जायजा लिया।उपस्थित किसानों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी को बताया कि समितियों में डी.ए.पी.,यूरिया,पोटाश, सुपर फास्फेट कोई भी खाद उपलब्ध नहीं है।धान रोपाई के सीजन में बगैर खाद के किसान इधर-उधर भटक रहे हैं।खुले बाजार से महंगी दर पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं।कोमल हुपेण्डी ने कहा कि कांग्रेस नेता कमीशनखोरी में व्यस्त हैं,पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी के कारण किसानों को खाद नहीं मिल रहा है।दुर्गुकोंदल ब्लॉक यूथ विंग के अध्यक्ष चेतन कोमरे ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुर्गुकोंदल ब्लॉक में तत्काल खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी,जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर रोहित केमरो,लखेश्वर कोमरा,रैन सिंह दुग्गा, मंगतू नेताम,सरोज मण्डावी,सितेश हिड़को, सुकालू उसेण्डी आदि उपस्थित थे।