Uncategorized

जिस वार्ड ने बनाया अध्यक्ष वही की गलियां है बदहाल नपा अध्यक्ष भगवान दास नही सुन रहे जनता की पुकार

 

जिस वार्ड ने बनाया अध्यक्ष वही की गलियां है बदहाल नपा अध्यक्ष भगवान दास नही सुन रहे जनता की पुकार

जांजगीर नैला नपा के अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल जिस बाइस नम्बर वार्ड से पार्षद का चुनाव जीतकर पालिक पहुंचे और फिर पालिका से अध्यक्ष बने उनके वार्ड के रहवासी कीचड से भरे हुए राहो पर चलने को मजबूर है पालिका व्दारा पाइप बिछाने के नाम पर खोदे गए गढ्ढो से क्रिश्चन मोहल्ला के रहने वाले लोग खासे परेशान है और आए दिन गली मे गुजरके वक्त फिसलन होने से दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है पालिका अध्यक्ष से इस संबंध मे बात करने पर काम जल्द पूरा होने का आश्वासन ही लोगो को मिल रहा है लेकिन सडक निर्माण का काम शुरू भी नही हो पा रहा है और उल्टा पालिका के खोदे गए गढ्ढो से फिसलन बढ गया है जिसमे लोग गिर रहे है व चोटील हो रहे है

Related Articles

Back to top button