रतनपुर भाजपा मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े का जन्मदिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर भाजपा मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े का जन्मदिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मनाया गया
रतनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ,युवाओ के प्रेरणास्रोत , धार्मिक कार्यों, सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले रतनपुर भाजपा मंडल के ऊर्जावान महामंत्री रोहिणी बैसवाड़े ने सादगी से रतनपुर मंडल के कार्यकर्ताओ समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
सबसे पहले महामंत्री द्वारा महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता के कुशलता कामना की गई और माँ महामाया का आशीर्वाद लिया ,और 46 वर्ष के होने पर घर में परिवार वालो के साथ 46 दीप प्रवज्वलित किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रतनपुर द्वारा L I C आफिस में महामंत्री को एक ध्वज भेट कर जन्मदिन की शुभकामनाये दिया गया
इस मौके पर रोहिणी बैसवाड़े ने कहा कि अपने जन्मदिन में सभी को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए , पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक होना अतिआवश्यक है ,आज आप लोगों के साथ अपना जन्म दिन मनाकर मुझे अलग ही खुशी की अनुभूति हुई
जन्मदिन को खास बनाने के लिए रतनपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री तिरिथ यादव हरिहर,दिनेश प्रभाकर, अशीम,साहिल, सौरभ, आतिश ठाकुर, शंकर राव, विकास धीवर , कुणाल,अनिल यादव, राजू मानिकपुरी,पवन पाठक , रामा, मोनू सिंह, गोपी सहित रतनपुर मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।