ना किसी ने रोका और ना किसी ने छेका किसानों की महत्वुूर्ण योजना की हकीकत सड़को पर नजर आ रही
रवि तंबोली /कान्हा तिवारी
जांजगीर नैला- छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। जांजगीर जिले में धान सहित अन्य फसलों की पैदावार बहुतायत मात्रा में होती है। किसानों की फसलों को आवारा मवेशी चौपट कर देते है वहीं शहर के सड़को पर बैठे मवेशी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहें है। जहां तहां बैठे मवेशी इस बात के परिचायक है कि जिले में रोका किसनें और किसनें छेका किया ।
राज्य सरकार किसानों के हितो में अनेको बेहतर फैसला लिया मगर योजना को धरातल में योजना को उतारनें वाले अधिकारी योजना को मजाक बना कर रख दिए है । नगर पालिका मे कचहरी चौक से लेकर नैला रेल्वे स्टेशन तक मेन रोड मे मवेशी गाय बछडे एक साथ बीच सडक पर डेरा जमाए बैठे रहते है
जिससे आवागमन करने वाले राहगीरो को भारी दिक्कत का सामना करना पडता है जाहिर है नपा जांजगीर नैला मे अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी से है वही जिम्मेदार पद मे होने पर भी कांग्रेस सरकार की योजनाओ का क्रियान्वयन जांजगीर शहर मे देखने को नही मिल रहा है फिर दूरस्थ गांवो की स्थिति के बारे मे सहज अँदाजा लगाया जा सकता है हाल ही मे भाजपा के प्रदेश समिति के पदाधिकारीय जांजगीर मे गोठान ढूंढने निकले थे लेकिन कही भी गोठान नही मिला कुल मिलाकर शासकीय योजनाओ के नाम पर बंदबांट की स्थिति शहर मे बनी हुई है