खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा। शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस SABKA SANDESH

कवर्धा, बोड़ला। 11 जुलाई 2021 को शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में सरपंच श्याम मसराम के मुख्य आतिथ्य में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सरपंच श्याम मसराम ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन 11जुलाई को हर साल मनाया जाता है इसका उद्देश्य जनसंख्या में नियंत्रण से गरीबी दूर होगी एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता आयेगी।प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने संबोधित करते हुए बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य जनसंख्या संबंधित समस्याओं पर वैश्विक चेतना जागृत करना है ।यह आयोजन 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की गवर्निंग काउंसिल द्वारा स्थापित किया गया था।यह 11जुलाई 1987 को पांच बिलियन दिवस में सार्वजनिक हित से प्रेरित था।जिसकी अनुमानित तारीख जिस पर दुनिया की आबादी पांच अरब लोगों तक पहुंच गई थी।इसका उद्देश्य जनसंख्या में नियंत्रण कर लोगों में “छोटा परिवार सुखी परिवार” को चरितार्थ करना है । एवं परिवार नियोजन, लिंग समानता गरीबी एवं मानव अधिकारों की सुरक्षा करना है ।कार्यक्रम को शाला विकास समिति के सदस्य चैन सिंह धुर्वे ने संबोधित किया कार्यक्रम में सुनऊ मसराम, रामनाथ धुर्वे एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button