Uncategorized

जन्म दिवस पर नपा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण सफाई कर्मियो ने स्वस्फुर्त हो हर्षोल्लास से मनाया नपा अध्यक्ष का जन्म दिन

रवि तम्बोली/ कान्हा तिवारी
रतनपुर – नपा अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने अपना जन्म दिवस सादगी पूर्वक मनाया सुबह से ही बधाई देने लोगो का ताता लगा रहा सर्वप्रथम मां महामाया व भैरव बाबा का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूआत की फिर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने जन्म दिन मनाया

उसके बाद मणिकंचन केन्द्र भेदीमुडा मे कचरा इकट्ठा करने वाली महिलाओ के साथ मिलकर अपने जन्म दिवस पर पौधा रोपित कर सभी को पौधारोपित करने हेतु संकल्प दिलाया , मेला परिसर पर बरगद और पीपल का पौधा रोपित किया गया ,तत्पश्चात नगर के चालीस से पचास लोगों को कोविड सेंटर ले जाकर वैक्सीन लगवाया तथा शाम को मंडल के कार्यकर्ताओ व पार्षदो के साथ जन्म दिन मनाये इस अवसर पर जरूरत मंदो को फल वितरण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button