*देवकर स्थित शासकीय राशन की दुकान से बड़ी मात्रा में शक्कर एवं चावल की चोरी*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210705-WA0104.jpg)
*(अज्ञात चोरों ने दी वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस की टीम)*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में आधी रात अज्ञात चोरों की गैंग ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बड़ी मात्रा में राशन सामान पार कर दिया है। जिसकी रिपोर्ट नगर स्थित पुलिस चौकी देवकर में कल रविवार को दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक-तीन स्थित सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संचालक दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन की भांति बीते शुक्रवार को राशन वितरण कर दुकान का गेट ताले से लॉक कर दिया गया था। अगले दिन शनिवार की रात अज्ञात चोरों के गैंग ने सुनसान इलाके होने का फायदा उठाते हुए बड़ी शातिराना स्टाईल में पिकअप वाहन के माध्यम से सोसायटी के भंडारगृह में रखे करीब 12 क्विंटल(24 कट्टा शक्कर एवं 20 कट्टा चावल को चोरी कर रफूचक्कर हो गए।जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 से 80 हज़ार के बीच बताई जा रही है। हालांकि इस चोरी खुलासा अगले दिन रविवार को हुआ। जहां पर नगर के जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष-राधेश्याम ढीमर, संचालक-दुर्गा साहू पार्षद सरोज साहू द्वारा पहुँचकर पुलिस चौकी की टीम को सूचना दी गयी। ततपश्चात मौकेस्थल पर पहुंचने के बाद चोरी का खुलासा हुआ। हालांकि इस सम्बंध देवकर चौकी के एएसआई-गौकरण वर्मा, आरक्षक सन्तोष धीवर, सरवन, रोहित ध्रुवे, मुकेश पाल एक टीम के रूप में दिनभर घटना के हर पहलुओं की बारीकी से पतासाजी व तहकीकात में जुटी रही। जिसमे नगर पंचायत से लेकर लालपुर स्थित सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।हालाँकि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार देखा जाए तो चोरी का समय शनिवार की रात 12 बजकर 10 से 1 बजकर 20 मिनट बताई जा रही है। जिसमे एक पिकअप जालबांधा(नवकेशा) रोड से होकर उक्त घटनास्थल समीप जाती एवं आती स्प्ष्ट नज़र आ रही है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज धुंधले होने के कारण गाड़ी का नम्बर एवं मालिक का पता नही चल पा रहा है। जिसकी पूरी जांच एवं तहकीकात ज़िला पुलिस के निर्देशन पर देवकर पुलिस की टीम कर रही है।हालाँकि अवगत हो कि इससे पूर्व में करीब दो हफ्ते पूर्व एक पल्सर बाईक सरेआम बीच बस्ती से चोरो द्वारा चोरी करके ले उड़े। वही कुछ महीनों पूर्व नवकेशा रोड स्थित दो लोगों की लाखों रुपये की सरिया चोरी कर नगर की सुरक्षा में सेंध लगाकर चोरी की वारदात कर रहे है।जो स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए बड़ा चुनौती का विषय बन गया है। नगरवासियों द्वारा आशंका जताई जा रही है, कि इस चोरी में स्थानीय के साथ पेशेवर अन्तक्षेत्रीय चोरो के गैंग का हाथ हो सकता है, जो लगातार नगर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालकर अपराध की घटनाओं को पूरी कर रहे है।