खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अधीक्षण अभियंता के साथ निगम प्रशासन ने 16 कर्मचारियों को दी स-सम्मान विदाई

भिलाई । 62 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नगर पालिक निगम के 16 कर्मचारियों को ससम्मान विदाई दी गई । निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह, शाल और श्रीफल भेंट करते हुए सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना किए। इसके पूर्व सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने भिलाई निगम में सेवाकाल के दौरान आई कठिन परिस्थितियों को बताते अपने अनुभव को साझा करते हुए सभी को एकजुट होकर कोरोना काल से निपटने के लिए प्रेरित किए।
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने निगम के हर कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए कई उपलब्धियां हासिल किए है जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए और सेवानिवृत्त होने के बाद अब आप सभी पूरे परिवार के साथ अच्छा जीवन बिताएं और अपने अनुभवों के साथ समाज के अच्छे कार्यों में सहभागी बने, उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी निगम परिवार का एक हिस्सा है, किसी भी समस्या में निगम प्रशासन की ओर से सहायता की जाएगी।
उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये और जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर सत्येन्द्र सिंह द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा केनाल रोड निर्माण को तीव्र गति से कराने को लेकर निगम परिवार सदैव याद रखेगा। विदाई समारोह में जलकार्य विभाग के अभियंताओं ने अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह द्वारा भिलाई निगम क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, सड़को के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपनी सेवाएं दी है। अमृत मिशन के तहत पानी टंकियों के निर्माण ड्राईंग डिजाइन से लेकर कार्य पूर्णता तक सतत माॅनिटरिंग का नतीजा रहा है कि निगम क्षेत्र में जलसंकट वाले विभिन्न क्षेत्र आज टैंकर मुक्त हो गया है।
कोविड-19 संक्रमण की वजह से अप्रैल व मई में विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस वजह से जुलाई और अगस्त में सेवानिवृत्त होने वाले 16 सत्येन्द्र सिंह अधीक्षण अभियंता जलकार्य विभाग, रिचर्ड वर्गीस सहायक ग्रेड 02, परमेश्वर लाल चंद्राकर सहायक राजस्व निरीक्षक जोन 03, श्रीमति कल्पना बैस सहायक अधीक्षक लेखा शाखा, जगजीवन लाल सहायक ग्रेड 03 जोन 01, आनंद राम जोशी पंप सहायक राजस्व विभाग, श्रीमति आशा ताम्रकार फील्ड वर्कर स्वास्थ्य विभाग, नरसिंगलू सफाई कामगार जोन 02, नंदकुमार साहू पंप सहायक महिला एवं बाल विकास विभाग, गौतम दामले वाहन चालक जोन 04, हमीद खान पंप सहायक जोन 05, विनोद कुमार चंद्राकर राजस्व निरीक्षक, लक्ष्मण बांबोलकर वाहन चालक जोन 03, पीलेन्द्र कुमार मिश्रा सहायक ग्रेड 02 वाहन शाखा, अशोक कुमार शुक्ला सहायक ग्रेड 02 जोन 01 एवं गोविंद राव लाईनमेन जोन 04 को सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर उपायुक्त नरेन्द्र बंजारे, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, अजय शुक्ला, विष्णु चंद्राकर कर्मचारी संघ के सदस्य, निगम के सभी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button