छत्तीसगढ़

पति-पत्नि झगड़ा होने के बाद पानी में डुबने का खेल खेलकर पति ने मुआवजा पाने की लालच में पत्नि को पानी में डुबोकर किया हत्या After a quarrel between husband and wife, the husband killed his wife by drowning her in water in the greed of getting compensation.

पति-पत्नि झगड़ा होने के बाद पानी में डुबने का खेल खेलकर पति ने मुआवजा पाने की लालच में पत्नि को पानी में डुबोकर किया हत्या

कोरदा (लवन)। एक दम्पत्ति में रोटी बनाने की बात को लेकर विवाद होने पर दोनो टेन्सन में आकर रात्रि में घर के पास तालाब में जाकर पानी में डुबने से शासन के तरफ से मुआवजा मिलने की बात कहकर पहले पति ने गले की रस्सी मे पत्थर बांधकर पानी में डुबा। रस्सी टुट जाने से पति बच गया। जिसके बाद पत्नि ने गले में गमछा को बांधकर डुबने लगे जिसके बाद पति ने पत्नि के कमर और सिर को पकड़कर पानी में डुबोकर मार दिया। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम तिल्दा (डोंगरा) का रहने वाली लता पैकरा पति चमरू सिंह पैकरा उम्र 38 वर्ष, जो कि लता की ससूर शांम करीब 6.30 बजे रोटी बना रहा था। जिसके बाद पति-पत्नि में इसी बात को लेकर विवाद हुआ कि मेरा पिता बीमार है, रोटी तुम बना दो कहने पर पति और पत्नि में जमकर विवाद हुआ। उसी रात को रात्रि करीब 10.30 बजे पति-पत्नि दोनो टेन्सन में आकर घर के सामने खोल तालाब में पहुंचकर। दोनों तालाब में डुबकर मरेंगे कहकर दोनो तालाब चले गए। जिसके पश्चात मृतिका का पति चमरू कहने लगा कि दोनों में से कोई एक पानी में डुबकर मरेंगे तो शासन के तरफ से मुआवजा मिलेगा कहकर दोनों पानी में डुबने का भयानक खेल खेलने लगे। पत्नि को मालूम नहीं था कि उसका पति उसे पानी में डूबोकर मार देगा। मृतिका लता ने पानी में डुबने के लिए राजी हो गई। जिसके बाद पति चमरू ने अपने गले में रस्सी लगाकर साथ में पत्थर बांधकर पानी में डुबने का प्रयास किया। रस्सी टुट जाने की वजह से आरोपी चमरू सिंह बच गया। जिसके बाद पति ने अपनी पत्नि लता को डुबने के लिए बोला तो पत्नि लता ने अपने गले में गमछा बांधकर डुबने लगी उसी समय चमरू सिंह ने मृतिका पत्नि की कमर और सिर को पकड़कर शासन से मुआवजा मिलने की लालच में पानी में डुबा कर मार दिया। जिससे उसकी पत्नि की मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना सूचना ग्राम सरपंच और कोटवार के द्वारा लवन पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मर्ग जांच उपरांत धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

 

विनोद कुमार पटेल
सबका सन्देश ,पत्रकार

 

Related Articles

Back to top button