*शनिदेव भक्तों ने धूम धाम से जयंती मनाया, भक्तो को प्रसाद वितरण किया*
बेरला:- ब्लॉक के ग्राम कोदवा में हर वर्ष की भांति सूर्य पुत्र शनिदेव महाराज का जन्म उत्सव श्रद्धालुओं ने धूम धाम से जयंती मनाया गया। भक्तो ने पूरी श्रद्धाभाव निष्ठावान से पूजा-अर्चना कर नारियल श्रीफल का चढ़ावा किया गया।शनिदेव की मूर्ति पर तेल, फूल माला और प्रसाद अर्पित कर काले उड़द और तिल चढ़ाए। आरती थाल सजाकर पूजा पाठ किया गया। पूजा पाठ के दौरान लोगो को प्रसाद वितरण भी किया। शनि देव की जयंती पर पूजा-अर्चना कर इस दिन की खुशी मनाई गया और तेल का दीपक जलाकर शनि चालीसा का पाठ किया गया। मंदिर के पुजारि द्वारा विधिवत रूप से पूजन किया। कोरोना वायरस जैसे बीमारी को ध्यान में रखते हुए मास्क का उपयोग किया। वहीं भक्तों को मास्क लगाकर रखने को भी प्रेरित किया ताकि कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके। इस दौरान पं. सोनीराम महाराज द्वारा मीठा जल ,फल, खीर एव प्रसाद वितरण किया गया इसके साथ ही शनि देव के भक्तों का विशेष सहयोग रहा रमाकांत जोशी, रितेश वर्मा, भानू वर्मा, मोनू वर्मा, गोविन्द, शुभम, बिट्टू, पिंटू, कान्हा, अजय, भक्तों ने श्रद्धाभाव से शनिदेव का जन्म उत्सव मनाया गया।