छत्तीसगढ़

लॉकडाउन खुला तो सड़कों को बना दिया पार्किंग When the lockdown opened, the roads were made parking

लॉकडाउन खुला तो सड़कों को बना दिया पार्किंग
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
डेढ़ माह के लॉकडाउन में सड़के साफ-सुथरी व सुनी व चौड़ी नजर आ रही थी परंतु लाख डाउन खुलते ही ऐसा लगता है कि जिला मुख्यालय में सड़कों को ही पार्किंग बना दिया गया है नेताजी चौक कचहरी चौक अग्रसेन मार्ग लिंक रोड शारदा चौक बीटीआई चौक यानी मुख्य मार्गों का शायद ही कोई हिस्सा हो जहां पार्किंग की मुख्य व्यवस्था हो सरकारी दफ्तरों व दुकानों के सामने पार्किंग की कोई जगह नहीं डेढ़ माह भर लॉकडाउन खुलते ही जिला मुख्यालय की पुरानी समस्या व त्रस्त नागरिकों का जख्म एक बार फिर उभर कर सामने आया है यहां का शासन प्रशासन जिला मुख्यालय के मुख्य सड़कों पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं बना पा रहे हैं स्टेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के सामने खड़े वाहन विवेकानंद मार्ग को बाधित करते हैं थोड़ी दूर से निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सिलसिला शुरू हो जाता है जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं यूपीएससी एसडीएम दफ्तर के आसपास थोड़ी खाली जगह दिखाई देती है लेकिन वहां पर बेजा कब्जा हो गया है गौरतलब है कि पुराने एसडीएम बंगला व यूपीएससी में खाली जगह पार्किंग के लिए किया जा सकता है लेकिन इस और प्रशासन का ध्यान नहीं है अग्रसेन मार्ग में स्थिति और भी बदतर खासकर स्टेट बैंक नैला शाखा के सामने ना तो वाहनों को रखने की जगह है और ना ही यातायात के पर्याप्त जगह बजती है आसपास के बड़े प्रतिष्ठानों ने सड़कों को घेर रखा है लिंक रोड में तो रोजाना भीड़ लगी रहती है कोई ऐसा पाइंट नहीं है जहां पार्किंग हो सके इस बात की आवश्यकता है कि जिला मुख्यालय में प्रशासन व विभिन्न विभागों के समन्वय से पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

Related Articles

Back to top button