लगातार सट्टा पट्टी वालो पर पोंडी पुलिस की कार्यवाही
कवर्धा: पोंडी पुलिस ने एक बार फिर सट्टा पट्टी खेलाने असामाजिक तत्वों पर दबिश दी है पोंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद आहिरे पिता शिवप्रसाद आहिरे उम्र 39 निवासी कोदवा थाना पिपरिया का रहने वाला जो आने गांव में सट्टा पट्टी खिलाता है वही आरोपी विनोद आहिरे सट्टा पट्टा लेने के लिए ग्राम बैहरसरी पहुचा हुआ है कि जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी संदीप चौबे ने कार्यवाही करते हुए अपनी टीम ग्राम बैहरसरी भेजी जहां बैहरसरी के सतनामी पारा रोड में आरोपी विनोद आहिरे के पास से नगद 2500 रुपये के साथ 03 नग सट्टा पट्टी और 1 डॉट पेन के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया वही आरोपी को हिरासत में लेकर पोंडी चौकी लाया गया जहाँ आरोपी के खिलाफ धारा 4 (क) सट्टा पट्टी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जमानत मुचलका में छोड़ा गया । इस सट्टा पट्टी के आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही में ,हेड कॉन्स्टेबल संजय सागर आरक्षक सुनील चौहान,आरक्षक राजू तिवारी ,की अहम भूमिका रही।