छत्तीसगढ़

‘राष्ट्रीय सामाजिक समरसता का अवदान’ विषय पर विचार गोष्ठी तथा  ईद -मिलन

कोंडागाँव । कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर  राष्ट्रीय एकता में सामाजिक समरसता का अवदान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई तथा हिंदी साहित्य परिषद, दिल्ली से प्रकाशित जनजाति सरोकारों की मासिक पत्रिका ककसाड़ के द्वारा ईद- मिलन समारोह आयोजित किया गया।

ककसाड़- सामाजिक समरसता अवार्ड 2019 से सम्मानित किया

कार्यक्रम मे स्थानीय मोमिन समाज की प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, इसके  अंतर्गत,  समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु हाजी मैनुद्दीन बडगूजर, अनीस मंसूरी, जनाब बब्बू भाई, पत्रकारिता के छेत्र में सेवा करने के लिए भाई जमील खान,  युवा इरफान खान को ब्लड बैंक हेतु खून मुहैया कराने तथा तबरेज खान को समाज की रक्षा हेतु अद्वितीय साहस दिखाने के लिए ककसाड़ -सामाजिक समरसता अवार्ड 2019  से सम्मानित किया गया।

परिषद की संरक्षक सुरेंद्र रावल, अध्यक्ष हरेंद्र यादव, गायत्री शक्तिपीठ कोंडागाँव की ट्रस्टी इंजीनियर एस पी विश्वकर्मा तथा स्वप्निल बोस बोरगांव के युवा उभरते हुए कवि अपने पत्नी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत, शिप्रा त्रिपाठी के मधुर स्वागत गान के द्वारा किया गया कार्यशाला की प्रथम वक्ता के रूप में, कार्यक्रम का शुरुआत  ब्रजेश तिवारी ने विषय प्रवेश के साथ की तत्पश्चात सुरेन्द्र रावल, हरेंद्र यादव, एस पी विश्वकर्मा, विश्वनाथ देवांगन, जमील खान, राष्ट्रपति अवार्डी ऋषभ जैन, विश्वनाथ देवांगन ने विषय पर गद्य एवं पद्य विधाओं में अपने विचार व्यक्त किए। विषय के अंतिम वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करते हुए,  डॉ राजाराम त्रिपाठी ने वर्तमान संदर्भों में आज के विषय के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी पूर्व वक्ताओं के प्रमुख  बिंदुओं को समेकित किया। कार्यकम का संचालन वरिष्ठ कवित्री मधु तिवारी के द्वारा किया गया।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button