टुल्लू पंप से पानी चोरी करने वालो में मचा हडकम्प

जामुल:- लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि लोग नलों में टुल्लु पंप पानी खीच रहे है । जिससे बिना पंप वाले नलों का प्रेशर नहीं आ रहा था, पालिका ने आज गुप्त रूप से छापा मार कार्यवाही में 08 नग टुल्लू पंप जब्त किया गया । कुछ घरो में अवैध रूप से पानी खीचने वाली महिलाओं ने हुज्जत बाजी करने की कोशिश की है । जिसको देखते हुये अब कार्यवाही के दौरान महिला कर्मचारी भी साथ रखा जायेगा । आज रविवार को वार्ड क्र. 08, 12, 13 में जब्ती की कार्यवाही की गई । जलकार्य प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद कौन से वार्ड में कार्यवाही होगी गोपनीय रखा गया है । जामुल में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है । अवैध रूप से पानी खीचने वालो ने ही व्यवस्था खराब करने की कोशिश की है । लेकिन पेयजल व्यवस्था में अब कोई राजनितिक हस्तक्षेप बर्दास्त नहीं किया जायेगा पालिका प्रशासन मुनादी करके सूचना भी सभी आम जनता को दिया गया है । जहां नलो में प्रेशर नहीं है । पर्याप्त मात्रा में टेंकरो से जलापूर्ति की जा रही है । कही परेशानी नहीं है ।
आम जनता से नगर पालिका प्रशासन ने अपील किया है। कि अवैध रूप से पानी न खीचे नलो के टोटी को न तोड़े । वाल्व को स्वंय से छेड़छाड न करे फिरहाल छापामार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । कब किस वार्ड में कार्यवाही होगा यह गोपनीय है। उसके बाद भी लोग नहीं माने तो जुर्माना एवं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। कार्यवाही के दौरान उपअभियंता ए.के.लोहिया, जल कार्य विभाग के प्रभारी मोहन वर्मा, केदार बंछोर, रवि चैहान, दयालु जंघेल, सेतलाल पटेल, फुलसिंग उपस्थित थे।