खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सरकार के निर्देशानुसार बढा बीएसपी अस्पताल ने कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर, BSP hospital increases the difference between two doses of covicillin vaccine according to the government’s instructions

भिलाई / भिलाई इस्पात संयंत्र के बीएसपी अस्पताल में चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण के संदर्भ में यह सूचित किया जाता है कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर 6 से 8 सप्ताह से बढाकर 12 से 16 सप्ताह किया गया है। अत: बीएसपी अस्पतालों में कोविशिल्ड के प्रथम खुराक लेने के 84 दिन बाद ही द्वितीय खुराक दिया जायेगा। बीएसपी कार्मिकों व उनके परिजनों तथा पूर्व कार्मिकों व उनके आश्रितों से अपील है कि वे अपने दूसरे खुराक के टीकाकरण हेतु 84 दिन बाद ही अस्पताल से संपर्क करें।
विदित हो कि कोविड कार्य समूह की सिफारिश पर कोविशिल्ड टीके की दो खुराक के बीच का अंतर 6.8 सप्ताह से ब?ाकर 12.16 सप्ताह किया गया है। डॉण् एन के अरो?ा के नेतृत्व में कोविड कार्य समूह ने कोविशिल्ड टीके की पहली खुराक और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6.8 सप्ताह से ब?ाकर 12.16 सप्ताह करने की सिफारिश की है। उपलब्ध रिलय.लाइफ साक्ष्यों के आधार परएविशेष रूप से ब्रिटेन के साक्ष्यों के आधार परएकोविड कार्य समूह ने कोविशिल्ड की दोनों खुराक के अंतर को 12.16 सप्ताह ब?ाने पर सहमति जताई है। कार्य समूह ने कोवैक्सिन टीके के अंतराल में परिवर्तन की सिफारिश नहीं की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी कोविशिल्ड की दोनों खुराक के बीच के अंतर को 12 से 16 सप्ताह बढाने की कार्य समूह की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। तदानुसार  भिलाई इस्पात संयंत्र के अस्पतालों में चल रहे टीकाकरण की अवधि को 42 दिन से बढाकर 84 दिन कर दिया गया है। अत: बीएसपी अस्पताल में कोविशिल्ड की प्रथम खुराक ले चुके सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे दूसरे खुराक हेतु 84 दिन पश्चात् ही संपर्क करें।

Related Articles

Back to top button