छत्तीसगढ़ सरकार गरीबो के सर से छत छीनने का काम कर रही- सुमीत तिवारी Chhattisgarh government is working to take the roof off the heads of poor people – Sumit Tiwar

*छत्तीसगढ़ सरकार गरीबो के सर से छत छीनने का काम कर रही- सुमीत तिवारी*
*सुमीत तिवारी ने बताया केंद्र की आवास योजना जिसमे पिछले 2 वर्षों से हम देखते आरहे है ग्रहण सा लगा हुआ है राज्य सरकार का, जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है,केंद्र आवास योजना ढप पड़ती नजर आईं हैं, आवास योजना केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबो को छत देने का कार्य है, इस पर जबसे भूपेश सरकार आई,आवास के लिए फॉम तो भरा गया है पर लाभार्थियों को अपने आवास की राशि प्राप्त करने हजारों चक्कर ऑफिस के काटने पड़ते है, तब जाकर कही खाते में कई किस्तों में पैसा आता है,हम इस योजना के बारे में बताए तो इसमे 60 प्रतिशत पैसे केंद्र के व 40 प्रतिशत पैसे राज्य सरकार के होते है,तो कई बार तो राज्य सरकार द्वारा पैसे की कमी बताते हुए,केंद्र से आए पैसे को वापस कर दिया गया,सुमीत तिवारी भाजयुमो अध्यक्ष ने बताया इस बीच कई लाभार्थियों को कर्ज के बॉझ से भी दबना पड़ा है,योजना का लाभ मिलने के आस से कच्चे मकान तोड़कर गरीब किराए के घर मे रहते थे उसमे किराये के बोझ के साथ साथ 4 5 माह बाद किस्तों के पैसे मिलने से गरीब परिवार ब्याज में पैसे लेकर घर पूरी तरह बन जाए इस प्रयास में रहता है,वही राज्य सरकार की इसमे किसी भी प्रकार की सक्रियता दिखाई नही पड़ती,आज भी लाखों लाभार्थियों को आस है कि हमे भी लाभ मिलेगा पर राज्य सरकार झूठ का पगाड लेकर सत्ता में काबिज तो हो गई है पर नीति स्पष्ठ नही है,हम राज्य सरकार से स्पष्ठ रूप से कहना चाहता हु की जल्द ही बचे किस्तों को लाभार्थियों को दे और केंद्र से दी जा रही और आवास योजना को छत्तीसगढ़ में लेकर ज्यादा से ज्यादा आवास बनाने पर प्रयास करे,मैं भूपेश बीघेल से निवेदन करता हु गरीबो का छत न छीने वरना आने वाला समय परिणाम आपके सत्ता के लिए अच्छा नही होगा*