Uncategorized

*सुरहोली पँचायत के सरपँच की मौत,ग्रामीणों ने गमगीन होकर किया अंतिम संस्कार*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली के सरपंच इलेंद्र वर्मा की बीते शुक्रवार मौत हो गयी।जिसे ग्रामीणों द्वारा प्रशासनिक गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अंतिम संस्कार की गयी।
जानकारी के मुताबिक सरपंच इलेंद्र वर्मा विगत डेढ़ महीने से राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत थे।बताया जा रहा है कि उन्हें कोरोना के साथ कई बीमारियों ने उनकी स्वास्थ्य बिगाड़ दी थी।जिसमे सरपँच ने कोरोना से जंग तो जीत ली लेकिन अन्य बीमारियों से वे नही लड़ पाएं।जिसमे पीलिया, पथर्री, सुगर, जैसे रोग से ग्रसित होने का मामला सामने आ रहा है।गौरतलब हो कि सम्भवतः यह बेरला ब्लॉक के वर्तमान कार्यकालिक सरपँच के मौत का पहला मामला हो सकता है।जिसकी मौत से क्षेत्रवासी भी स्तब्ध है।वे राजनीति में पहली बार सरपंच बने थे।वही अपने पीछे एक बेटा व बेटी को छोड़कर चले जाने से परिजनों में गमगीन स्थिति है।गांव में पूरे रीतिरिवाज के साथ प्रशासन के दिशानिर्देश का ध्यान रखते हुए अन्तिम संस्कार का कार्यक्रम किया गया।

Related Articles

Back to top button