छत्तीसगढ़

पखांजूर के एमसीएच बिल्डिंग में कोविड केयर अस्पताल शुरू Kovid Care Hospital started in MCH Building, Pakhanjur

 

स्लग- पखांजूर के एमसीएच बिल्डिंग में कोविड केयर अस्पताल शुरू

एंकर-कांकेर जिला प्रशासन द्वारा आज से पखांजूर में कोविड केयर अस्पताल शुरू कर दिया गया है, इससे पूर्व कोरोना पीड़ित मरीजों को आईटीआई भवन में बनाये गये कोविड केयर संेटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन अब नवनिर्मित मदर एंड चाईल्ड हाॅस्पिटल (एमसीएच) में 100 बिस्तर कोविड अस्पताल बनाया गया है, जिसका शुभारंभ आज अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग द्वारा किया गया। आवश्यकतानुसार इस अस्पताल में अधिकतम 250 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है।
कोविड केयर सेन्टर पखांजूर में 20 ऑक्सीजन पॉइंट बनाये गए हैं तथा वर्तमान में 70 ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता है, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा। इस केयर सेन्टर में 100 बिस्तर के लिए 100 पल्स ऑक्सीमीटर एवं 100 थर्मामीटर की भी व्यवस्था की गई है। सर्वसुविधायुक्त इस कोविड केयर सेंटर में पेयजल के लिए 5 वाटर प्यूरीफायर, 22 ऑक्सीजन कॉन्सनट्रेटर, 02 एम्बुलेंस एवं डेडिकेटेड जनरेटर सेट उपलब्ध हैं तथा चैबीसों घंटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है। तीन तलों पर 57 कमरों में संचालित इस कोविड केयर सेंटर के सभी तल एक दूसरे से पृथक हैं तथा सभी कमरों में पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था है। ग्राउंड फ्लोर को महिला वार्ड हेतु सुरक्षित रखा गया है, वहीं प्रथम तल को पुरुष वार्ड के लिए नियत किया गया है। कोविड अस्पताल का शुभारंभ करने के बाद विधायक श्री अनूप नाग द्वारा सभी वार्ड, डोनिंग-डॉफिंग एरिया, कंट्रोल रूम, रजिस्ट्रेशन डेस्क, ग्राउंड फ्लोर पर संचालित महिला वार्ड, प्रथम तल पर संचालित पुरुष वार्ड, ऑटोमैटिक बेड, मेडिसिन स्टोर इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटीरत स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की गई। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों को देखते हुए तैयारी हेतु कम समय में आधुनिक

 

कोविड केयर सेंटर का निर्माण पूरा करने के लिए विधायक अनूप नाग द्वारा जिला प्रशासन की प्रशंसा की गयी। कोविड अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर पंकज शाहा, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धनंजय नेताम, जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, खाद्य अधिकारी टी.आर. ठाकुर, तहसीलदार पखांजूर शेखर मिश्रा सहित नायब तहसीलदार पखांजूर, कोयलीबेड़ा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत पखांजूर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

Related Articles

Back to top button