आज सीमेंट कंपनी आरसमेता में दस बिस्तर का कोविड अस्पताल खोला गया आज सीमेंट कंपनी आरामेता में दस बिस्तर का कोविड अस्पताल खोला गया

आज सीमेंट कंपनी आरसमेता में दस बिस्तर का कोविड अस्पताल खोला गया
सबका संदेश अजय शर्मा
आज नियोको विस्तास सीमेंट
कम्पनी द्वारा अमोरा के उपस्वास्थ्य केन्द्र में 10 बिस्तर का कोविड अस्पताल जीसी विधायक सौरभ सिंह जी विशेष सहयोग रहा वेवस्था की दृष्टि से हमारे साथ नियोको के csr मुख्य प्रबन्धक योगेश मिश्रा जी ग्रामपंचायत अमोरा के सरपंच प्र.भानु गुरुजी उपसरपंच प्र.नवल सिंह जी, भाजयुमो जिला महामंत्री आकाश सिंह जी,विधायक प्रतिनिधि रोशन सिंह, गौरव अग्रवाल,पंचगण महेन्द्र दुबेजी, नीलकंठ सिंह जी, सुरेंद्र लहरेजी,महेंद्र निर्मलकर जी आदि उपस्थित थे ।
क्षेत्र के समस्त छोटे बड़े जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है की इस आपात स्थिति में दलगत राजनीति से उपर उठ कर मानव हित में अपने पीड़ित लोगों की मदद के लिए सामने आए सभी के प्रयासों से हम निश्चित ही कारोना कि जंग जीत जायँगे।।