छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से अय्युब खान ने की मुलाकात
दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयो का प्रतिनिधिमंडल अय्युब खान (दुर्ग लोकसभा युवा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष ) से मुलाक़ात कर बताया की कोरोना फ़्रंट लाइन वरियर में स्वास्थ्य कर्मचारी आते है, जिनके लिये प्रदेश के हर कोविड अस्पतालों मे बेड हमेशा आरक्षित रहे, अच्छी स्वास्थ सुविधा मिले, कोविड अस्पतालों में कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं पैरमेडिकाल कर्मियों को 14 दिनो के बाद अनिवार्य रूप से अवकाश देवे एवम् रोस्टर तहत डियूटी देने की माँग को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी.एस बाबा के नाम का पत्र सौंपा । अय्युब खान ने स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो को आस्वस्त किया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वस्थ मंत्री टी.एस.बाबा से मिलकर कर्मचारियों का माँग पत्र सौपेंगे और जायज़ मांगो को पुरी करेंगे और अय्युब खान ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार को अपने फ़्रंट लाइन करोना वारीयर के लिये बहुत संवेदनशील है स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा देना को प्राथमिकता से पहले स्थान में रखा हुआ है ! आज महामारी के दौर में डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों क़ा जीवन रक्षक योगदान कोई भूल नही सकता है, जैसे देश में युद्ध के दौरान जो भूमिका जवानो की होती है अपने जान को जोखिम में डालकर दुश्मनों से अपने देश को रक्षा करते है बिलकुल वैसे ही चिकत्सक और स्वास्थ्य कर्मी इस महामारी में कोरोना से जमक़र लड़ कर और आप अपनी सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे, जिसके लिए मैं सरकार की तरफ़ से आपको साधुवाद अर्पित करता हूँ। अंत में साजा स्वास्थ्य केंद्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका स्व. दुलारी ढ़ीमर की मृत्यु पर दो मिनट का मौन केंडल जलाकर श्रधांजलि अर्पित की गयी श्रधांजलि देने में प्रमुख रूप से दुर्ग सीएमएचओ डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर, अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ,स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ,संघ के ज़िला अध्यक्ष राकेश तिवारी,संभागीय अध्यक्ष अजय नायक ,उप प्रांतअध्यक्ष परमेश पाल ,वाहन चालक संघ के शत्रुघ्न माँझी, भिलाई तीन के चिकित्सक डा.स्मृति पांडेय,आर.एस.प्रज्ञा,कुशवहा, समर्त बघड़े .देवेंद्र राजपूत , एम पांडेय ,सती गुप्ता,ए दत्ता और खिलवान साहू शामिल थे ।