Uncategorized

*वृहद टीकाकरण अभियान को सरल बनाने के लिए मेरा व्यक्तिगत सुझाव:- भोलाशंकर वर्मा*

बेरला:- कोरोना महामारी के प्रभाव व स्थितियों से बचने कई जनप्रतिनिधि अपनी अपनी राय एवं प्रतिक्रिया दे रहे है।जिसमें ज़िले के बेरला जनपदअंतर्गत गाँव खुरमुड़ा के उपसरपँच एवं भाजपा पदाधिकारी भोलाशंकर वर्मा ने अपना सुझाव दिया है।जिसके मुताबिक ज़िला सहित क्षेत्रभर में टीका के लिए बन्द पड़े सभी प्राइवेट स्कूलों का उपयोग भी करना चाहिए।ताकि भीड़ कहीं ना हो।वही टीका के ट्रांसपोर्टेशन, शासकीय स्कूलों के शिक्षकों से करवाना चाहिए, ताकि टीका के प्रबंधन से फ्री हो।इसके अलावा नर्सों को सिर्फ और सिर्फ टीका लगाने के लिए रखना चाहिए, ताकि फास्ट टीकाकरण हो सके।

Related Articles

Back to top button