छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना मामलों और लॉकडाउन को देखते हुए मई और जून का राशन एक साथ निःशुल्क देने के निर्देश दिए Chief Minister Bhupesh Baghel instructed to provide ration of May and June together free of cost in view of corona cases and lockdown

छत्तीसगढ़/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना मामलों और लॉकडाउन को देखते हुए मई और जून का राशन एक साथ निःशुल्क देने के निर्देश दिए हैं. सीएम बघेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सिविल लाईन स्थित सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक ली थी….वहीं उन्होंने राजनीतिक दल और दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को सूखा राशन एवं गर्म भोजन की व्यवस्था करने पर भी निर्देश दिये है..।

Related Articles

Back to top button