पुलगांव नाले के पास देर रात सडक़ दुर्घटना में चार युवकों की दर्दनाक मौत

ढाबा से खाना खाकर एक ही बाइक में लौट रहे थे चारों युवक
दुर्ग। बीती रात पुलगांव नाले के पास लगभग 2.30 बजे सडक़ हादसे में एक साथ चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। चारो युवक एक ही मोटर साइकिल परं ढाबे से खाना खाकर घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गई।
पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दीप नेताम उर्फ बाबा पिता छबिलाल (22 वर्ष), मोहनलाल उर्फ छोटू देवांगन पिता घनश्याम (23 वर्ष), दीपक यादव पिता बालकिशन (19 वर्ष) तीनों निवासी शक्ति नगर दुर्ग तथा रोहित यादव पिता पंचराम यादव (24 वर्ष) निवासी कसारीडीह दुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। चारो युवक एवेंजर मोटर साइकिल सीजी 07 बीसी 6625 में शहर के आउटर इलाके में स्थित ढाबा में खाना खाने गए थे। रात 2.30 बजे के लगभग घर लौटते समय पुलगांव नाला गंजपारा के पास उन्हे किसी भारी वाहन ने चपेट में ले लिया। घटना में चारो युवकों की मौत हो गई। रात अधिक होने के कारण दुर्घटना की जिम्मेदार वाहन मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गई। रात में ही घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतकों के शव को मरच्यूरी में भिजवाया। सुबह एक साथ चार युवकों की सडक़ दुर्घटना में मौत की खबर सोशल मीडिया में फैलते ही दुर्ग के शक्ति नगर में मातम छा गई। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर पुलिस ने मृतकों के शव अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।