Uncategorized

लॉकडाउन व कोरोना महामारी के कारण मस्जिदों के बजाए घरों में ही परिवार सहित इफ्तार पार्टी कर रहे रोजेदार

देवकर:- नगर पंचायत देवकर निवासरत मुस्लिम समुदाय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महामारी कोरोना संक्रमण एवं ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के वजह से पिछली बार की तरह इस बार भी मस्जिदों में सामुहिक रूप से एकत्रित होकर रोजा तोड़ने के बजाए घरो में इफ्तारी पार्टी कर रहे है।जिसमे परिवार के बच्चे-बुजुर्ग, महिला सब एक साथ शामिल हो रहे है।इस दौरान रोजेदार अब स्थानीय फलों के साथ घरो में बने पकवान के सहारे अपना दिनभर का रोजा(उपवास) की इफ्तारी कर रहे है।जो कि एक प्रकार से लोगों को आपस मे साथ समय बिताने का बेहतर मौका मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button