शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में ,बालिकाओं को मिला सायकल
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में ,बालिकाओं को मिला सायकल
दूरस्थ गांवों से,शिक्षा के लिए स्कूल तक बालिकाओं को पहुँच पाना कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्य है,नि:शुल्क सरस्वती साइकल योजना,जो कि छ.ग.शासन की महती योजना है।छ.ग.शासन द्वारा बालिकाओं को नि:शुल्क सायकल प्रदान कर , बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर,विकासखंड-कवर्धा,जिला-कबीरधाम में ,62 बालिकाओं को मुख्यअतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी-कबीरधाम के जिला अध्यक्ष नीलकण्ठ चन्द्रवंशी तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी एवं सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी तथा दशरंगपुर ग्रामपंचायत के सरपंच राजू चांद खान के कर-कमलों से प्रदान किया गया।एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी ने ,बालिकाओं को सायकल प्रदान करते हुए कहा कि-“नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना , बालिकाओं की शिक्षा के लिए “मील का पत्थर” साबित होगा। जिलाध्यक्ष नीलकण्ठ चंद्रवंशी जी ने उक्त अवसर पर कहा कि-दूरी की वजह से,बालिका शिक्षा से वंचित ना हो , यही छ.ग. शासन व योजना का मूल उद्देश्य है। प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने नारी शिक्षा के महत्व व बालिका शिक्षा पर “नि:शुल्क सायकल” की उपयोगितापर अपने विचार प्रकट किये।सरस्वती सायकल योजना वितरण ,के आयोजन में व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ,संतोष कुमार डहरिया,बद्रीप्रसाद सोनी, हेमधर साहू ,तुषार सिंह ,शिक्षक वैभव श्रीवास,एस.एम.डी.सी. सदस्य सुशीला भाई साहू ,ग्रामीण दीपक साहू,स्वयंसेवक मोरध्वज चंद्रवंशी,यशोदा,राशि का,कमलेश साहू,गंगा साहू का महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ “एन. एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर” में माॅ सरस्वती तथा मां गायत्री के तैलचित्र में पूजन से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी ने आभार प्रकट किया।