देश दुनिया

चलते हार्ट ऑपरेशन के बीच अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टरों जान जोखिम में डालकर की सफल सर्जरी

डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसका एक उदाहरण रूस के ब्लागोवेश्चेंस्क शहर में देखने को मिला, जब यहां एक पुराने अस्पताल में भीषण आग लग गई, फिर भी डॉक्टोरों ने दिल के एक मरीज का ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली। स्थानीयम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस में जार युग के एक अस्पताल में आग लगने के बावजूद डॉक्टरों ने दिल का सफल ऑपरेशन किया। मिली जानकारी के मुताबिक जिस समय अस्पताल में डॉक्टर दिल के मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे, उसी समय अस्पताल की छत पर भीषण आग लग गई।इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल छोड़कर भागने लगे, लेकिन ऑपरेशन थिएटर में मरीज का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर भी दिल का ऑपरेशन जारी रखा और आखिरकार मरीज की जान बचा ली।

Related Articles

Back to top button