छत्तीसगढ़
सदाबहार शिवनाथ नदी में भी दिखने लगा गर्मी का असर,प्रवाह सिमटने से हो सकता है जलसंकट
बेमेतरा/बेरला:- ज़िले के बेरला, नांदघाट एवं बेमेतरा तहसील क्षेत्र में प्रवाहित सदाबहार शिवनाथ नदी गर्मी के बढ़ते ही सिमटने लगा है।जो कि जिलेवासियों के चिंता का सबब बन रहा है।क्योंकि गर्मी बढ़ते ही जलसंकट की समस्या आम है।वर्तमान में शिवनाथ नदी के दायरे में करीब चालीस-पचास से ज्यादा गाँव तट पर बसे है वही सैकड़ो गावो में पानी की निर्भरता शिवनाथ पर ही निर्भर है।आलम यह है कि हरदम सदाबहार रहने वाली शिवनाथ नदी अब कई जगहों पर सूखने की कगार पर पहुंच चुका है, जो काफी गम्भीर समस्या है।अभी गर्मी का शुरुआती दौर है जल्द ही भीषण गर्मी पढ़ने से क्षेत्र में जल की किल्लत हो सकती है।