
कांची पीठाधीश्वर विजयेंद्र सरस्वती से रामेश्वर में विशेष चर्चा
सहसपुर लोहारा
सहसपुर लोहारा ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्रीस्वरूपानन्द सरस्वती जी की आज्ञा से विश्व शाँति एवं जन कल्याण का संदेश लेकर सेतुबंध रामेश्वर पहुंचे शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं मीडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे कवर्धा छत्तीसगढ़ का कांची काम कोटी पीठाधीश्वर स्वामी श्री विजयेंद्र सरस्वती ने साल ओढ़ा कर सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ।
विजयेंद्र सरस्वती ने चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं पण्डित देव दत्त दुबे से विशेष चर्चा करते हुए जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी के मंशानुरूप शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने और साक्षरता को लेकर 2500 की आबादी वाले गांवों में शंकरा विद्यालय के रूप में गुरुकुलम के स्थापना की बात कही ।